नैनीताल, मई 15 -- नैनीताल, संवाददाता। कुमाऊं विवि में इस वर्ष पीएचडी में नामांकन की प्रक्रिया में एक चिंताजनक स्थिति सामने आई है। विश्वविद्यालय ने पहली बार राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट), ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (गेट), क्लास-1 अधिकारी और विशेष फेलोशिप प्राप्त करने वाले योग्य युवाओं को बिना लिखित परीक्षा के सीधे साक्षात्कार में शामिल होने का अवसर दिया। इस पहल का उद्देश्य था कि गुणवत्तापूर्ण शोध को बढ़ावा दिया जा सके और शोध कार्यक्रमों में उत्कृष्ट उम्मीदवारों को शामिल किया जा सके। लेकिन बड़ी संख्या में आवेदन मिलने के बाद भी इंटरव्यू के लिए तय सीटों से कम अभ्यर्थी पहुंचे। विश्वविद्यालय की ओर से कुल 125 शोध सीटों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे, जिसके अंतर्गत कुल 348 आवेदन प्राप्त हुए। विश्वविद्यालय के शोध निदेशक प्रो. नंद ...