नैनीताल, जून 18 -- नैनीताल, संवाददाता। कुमाऊं विश्वविद्यालय प्रशासन में इस वर्ष 21 दिन का ग्रीष्मकालीन अवकाश होगा। विवि प्रशासन की ओर से 23 जून से 13 जुलाई तक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किया गया है। कुलसचिव डॉ. मंगल सिंह मंद्रवाल ने इस आशय का आदेश जारी किया है। विवि की ओर से जारी प्रशासनिक आदेश में पहली बार ग्रीष्मकालीन आवकाश की अवधि को बढ़ाया गया है। विश्वविद्यालय में ग्रीष्मकालीन अवकाश केवल 10 दिन का होता था, लेकिन इस बार छुट्टियों की अवधि लगभग दोगुनी कर दी गई है। इस दौरान परिसर बंद रहेंगे, लेकिन परीक्षा एवं प्रवेश प्रक्रिया जैसी कुछ महत्वपूर्ण प्रशासनिक कार्य चलते रहेंगे। इस अवधि में सेवा देने के लिए उपस्थित रहने वाले कर्मचारियों को अतिरिक्त अवकाश मिलेगा, जिसे दिसंबर तक उपयोग किया जा सकेगा। विवि के डीएसबी परिसर नैनीताल और सर जेसी बोस तकन...