नैनीताल, नवम्बर 9 -- नैनीताल, संवाददाता। कुमाऊं विश्वविद्यालय में राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती के अवसर पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें राज्य निर्माण के उद्देश्यों, उपलब्धियों और वर्तमान चुनौतियों पर विचार-विमर्श किया गया। पूर्व विधायक डॉ. नारायण सिंह जंतवाल ने कहा कि उत्तराखंड की सामाजिक, भौगोलिक और ऐतिहासिक विरासत अत्यंत मजबूत है। उन्होंने कहा कि जल, विद्युत और प्राकृतिक संसाधनों पर राज्य के अधिकारों को लेकर बहस जारी है। परिसर निदेशक प्रो. नीता बोरा शर्मा ने कहा कि राज्य निर्माण के मूल उद्देश्यों को याद रखना जरूरी है और शिकायतों के बजाय समाधान पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। यहां प्रो. अनिल जोशी, प्रो. सवित्री कैड़ा, प्रो. ललित तिवारी आदि ने विचार रखे। अंत में अटल बिहारी वाजपेयी, प्रो. डीडी पंत, इंद्रमणि बडोनी और राज्य आंदोलन के श...