नैनीताल, मई 14 -- नैनीताल, संवाददाता। कुमाऊं विवि की ओर से पीएचडी में प्रवेश के लिए बुधवार से साक्षात्कार शुरू कर दिए गए हैं। दो दिवसीय प्रक्रिया में कुल साढ़े तीन सौ अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे। साक्षात्कार के बाद मेरिट के आधार पर चयनित अभ्यर्थियों को सीटें आवंटित की जाएंगी। विवि के हरमिटेज भवन में अलग-अलग विषयों के विशेषज्ञों ने आवेदकों के इंटरव्यू लिए। बता दें कि कुमाऊं विवि की ओर से पूर्व में पीएचडी प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई थी। इसके बाद विवि ने लिखित परीक्षा से छूट प्राप्त अभ्यर्थियों के आवेदन मांगे। समर्थ पोर्टल के माध्यम से विवि को 18 विषयों में कुल 348 आवेदन प्राप्त हुए। बुधवार को पहले दिन 15 विषयों के 270 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। इसमें करीब 55 प्रतिशत अभ्यर्थी साक्षात्कार प्रक्रिया में शामिल हुए। गुरुवार को हिन्दी, इतिहास और राज...