नैनीताल, अप्रैल 17 -- नैनीताल, संवाददाता। कुमाऊं विश्वविद्यालय ने शैक्षिक सत्र 2024-25 के लिए पीएचडी में प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी है। विवि ने इस बार समर्थ पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक अभ्यर्थी 22 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं। विवि परिसर समेत इससे संबद्ध महाविद्यालयों में उपलब्ध रिक्त शोध सीटों के सापेक्ष योग्य उम्मीदवारों को प्रवेश दिया जाएगा। पूरा कार्यक्रम विवि की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। विवि के शोध निदेशक प्रो. नंद गोपाल साहू ने बताया कि चयन प्रक्रिया विवि अनुदान आयोग (यूजीसी) की ओर से निर्धारित मानदंडों के अनुसार पूरी पारदर्शिता से की जाएगी। आवेदन से लेकर प्रवेश परीक्षा, साक्षात्कार और अंतिम चयन तक की सभी जानकारियां समय-समय पर वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जाएंगी। उन्होंने कहा कि जल्द आगे की प्रक्...