नैनीताल, फरवरी 26 -- नैनीताल, संवाददाता। कुमाऊं विश्वविद्यालय में पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया के तहत चौथी काउंसिलिंग आयोजित की जाएगी। विश्वविद्यालय प्रशासन ने यह निर्णय रिक्त सीटों को देखते हुए लिया है। इससे उन छात्रों को एक और मौका मिलेगा, जो वरीयता सूची और प्रतीक्षा सूची में शामिल होने के बावजूद सीट हासिल नहीं कर सके थे। प्रदेश स्तरीय संयुक्त प्रवेश परीक्षा के बाद विश्वविद्यालय में अब तक तीन चरणों में काउंसिलिंग हो चुकी है, लेकिन कुछ विषयों में सीटें खाली रह गईं। शोध निदेशक प्रो. एनजी साहू ने बताया कि काउंसिलिंग की तैयारियां शुरू कर ली गई हैं। जल्द ही इसकी तिथि की जानकारी साझा की जाएगी। काउंसिलिंग से जुड़ी विस्तृत जानकारी विवि की आधिकारिक वेबसाइट पर देखी जा सकती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...