नैनीताल, दिसम्बर 23 -- नैनीताल, संवाददाता। कुमाऊं विश्वविद्यालय की ओर से स्नातक नई शिक्षा नीति के अंतर्गत संचालित प्रथम सेमेस्टर बीए, बीएससी एवं बीकॉम की मुख्य परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन परीक्षा आवेदन प्रक्रिया शुरू की जा रही है। कुलसचिव डॉ. मंगल सिंह मंद्रवाल की ओर से जारी सूचना के अनुसार परीक्षा आवेदन पत्र भरने को समर्थ पोर्टल 23 से 30 दिसंबर तक खोला गया है। इस अवधि में संबंधित पाठ्यक्रमों के विद्यार्थी ऑनलाइन माध्यम से परीक्षा आवेदन पत्र भर सकेंगे। बताया कि परीक्षा में सम्मिलित होने के इच्छुक विद्यार्थियों को 30 दिसंबर तक kunainital.samarth.edu.in पोर्टल से आवेदन पत्र भरना एवं निर्धारित परीक्षा शुल्क जमा करना होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...