नैनीताल, अक्टूबर 11 -- नैनीताल, संवाददाता। कुमाऊं विवि के परिसर और डिग्री कॉलेजों में विद्यार्थियों के लंबित मामलों के निस्तारण को शनिवार को कुमाऊं विवि में परीक्षा समिति की बैठक हुई। जिसमें 19 लंबित मामलों पर विचार विमर्श किया गया। अध्यक्षता कुलसचिव डॉ. एमएस मंद्रवाल ने की। समिति ने सुनिश्चित किया कि विद्यार्थियों के हितों को प्राथमिकता दी जाए और परीक्षा से संबंधित सभी प्रक्रियाएं पारदर्शी तथा न्यायसंगत ढंग से पूरी हों। विवि से संबद्ध दोनों परिसरों में परीक्षा प्रभारियों की नियुक्ति करने पर सहमति बनी, जिससे परीक्षा संचालन में आसानी हो। सूचना का अधिकार से संबंधित नियमों की समीक्षा एवं आवश्यक संशोधन विवि के नियमों के अनुरूप करने का भी निर्णय लिया गया। परीक्षा प्रणाली की पारदर्शिता बनाए रखने के लिए अनुचित साधन प्रयोग नियमावली की समीक्षा करन...