नैनीताल, फरवरी 25 -- नैनीताल। कुमाऊं विवि में मंगलवार को टॉपर्स कॉन्क्लेव 2025 का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. दीवान सिंह रावत ने छात्रों को प्रेरित किया। कहा कि यह कार्यक्रम छात्रों को प्रेरित करने और उनके सुझाव प्राप्त करने का बेहतरीन अवसर है। एसएसजे विवि अल्मोड़ा के कुलपति प्रो. सतपाल सिंह बिष्ट ने छात्रों को समय प्रबंधन और गुणवत्तापूर्ण समय के महत्व पर संबोधित किया। एरीज के निदेशक डॉ. मनीष कुमार नाजा ने छात्रों को मेहनत, लगन और अनुशासन के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। इस दौरान टॉपर छात्रों को सम्मानित किया गया। यहां डॉ. रितेश साह, डॉ. एमएस मंद्रवाल, प्रो. नीता बोरा शर्मा, प्रो. चित्रा पांडे, प्रो. ज्योति जोशी आदि मौजूद रहे ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...