नैनीताल, अप्रैल 29 -- नैनीताल संवाददाता। कुमाऊं विवि के स्लीपी हॉलो परिसर में एनसीसी इनडोर फायरिंग रेंज (एयर पिस्टल एवं राइफल) का उद्घाटन कुलपति प्रो. दीवान सिंह रावत ने किया। इस अत्याधुनिक फायरिंग रेंज से विवि के एनसीसी कैडेट्स को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन की संभावनाएं बढ़ेंगी। कुलपति प्रो. रावत ने कहा कि परिसर में ही अभ्यास की सुविधा मिलने से कैडेट्स का समय और संसाधन दोनों की बचत होगी। उन्होंने इस परियोजना के सफल क्रियान्वयन के लिए 05 यूके नेवल यूनिट के कमान अधिकारी कैप्टन चंद्र विजय नेगी एवं नेवल यूनिट एनसीसी का आभार जताया। एनसीसी अधिकारी सब लेफ्टिनेंट डॉ. रितेश साह ने कहा कि यह फायरिंग रेंज न केवल कैडेट्स के निशानेबाजी कौशल को निखारेगी, बल्कि उनमें अनुशासन, आत्मविश्वास और टीम भावना का भी विकास ...