नैनीताल, अप्रैल 30 -- नैनीताल, संवाददाता। कुमाऊं विश्वविद्यालय प्रशासन ने एक मई से आधार सक्षम बायोमेट्रिक उपस्थिति प्रणाली को अनिवार्य रूप से लागू करने का निर्णय लिया है। यह निर्णय शासन के निर्देशानुसार पारदर्शिता और समयपालन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से लिया गया है। विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. मंगल सिंह मंद्रवाल की ओर से जारी आदेश के अनुसार सभी कार्मिकों को 30 अप्रैल तक बायोमेट्रिक मशीन पर अपना पंजीकरण कराना आवश्यक है। अनुपालन न करने पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। उक्त प्रणाली के संचालन एवं पंजीकरण कार्य की निगरानी के लिए कम्प्यूटर ऑपरेटर मनोज एवं मुख्य प्रशासनिक अधिकारी दीपक सिंह को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। कुलपति प्रो. डीएस रावत ने कहा कि यह कदम शासन की डिजिटल भारत की परिकल्पना और सुशासन की दिशा में महत्वपूर्ण पहल साबित हो...