नैनीताल, अगस्त 21 -- नैनीताल, संवाददाता। कुमाऊं विश्वविद्यालय के चार वर्षीय एकीकृत बीएड विभाग में सत्र 2025-26 का अभिविन्यास कार्यक्रम 21 अगस्त गुरुवार से प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ परिसर निदेशक प्रो. नीता बोरा शर्मा, शिक्षा संकायाध्यक्ष प्रो. अतुल जोशी एवं विभागाध्यक्ष डॉ. अशोक उप्रेती ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने कुलगीत, स्वागत गीत, कुमाउनी लोकनृत्य व नाटक प्रस्तुत किए। मुख्य अतिथि प्रो. नीता बोरा शर्मा ने नवप्रवेशी छात्रों का स्वागत करते हुए शिक्षा में समग्र विकास, रचनात्मकता और संतुलन पर बल दिया। संकायाध्यक्ष प्रो. अतुल जोशी ने छात्रों को जीवन की नई शुरुआत का संदेश दिया, जबकि विभागाध्यक्ष डॉ. उप्रेती ने शिक्षा के उद्देश्य और शिक्षक-छात्र संबंधों पर विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. दीपिका भट्ट व डॉ....