नैनीताल, अगस्त 21 -- नैनीताल, संवाददाता। कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल ने उत्तराखंड राज्य संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा 2025-27 की अधिसूचना जारी कर दी है। यह परीक्षा राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों से संबद्ध राजकीय, अशासकीय, निजी महाविद्यालयों में स्ववित्त पोषित पाठ्यक्रमों में बीएड सत्र 2025-27 में प्रवेश के लिए आयोजित की जाएगी। विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुसार, इच्छुक अभ्यर्थी 30 अगस्त तक समर्थ पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट ukentrance.samarth.edu.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन होगी। विस्तृत दिशा-निर्देश पोर्टल तथा विश्वविद्यालय की वेबसाइट kunainital.ac.in पर उपलब्ध हैं। प्रवेश परीक्षा में वही अभ्यर्थी शामिल हो सकेंगे, जिन्होंने मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण की हो और...