नैनीताल, फरवरी 24 -- नैनीताल, संवाददाता। कुमाऊं विवि प्रशासन ने सोमवार को विवि और डीएसबी परिसर में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। इस दौरान विवि परिसर में कर्मचारियों की ओर से बनाए 17 अस्थायी टीनशेड और डीएसबी परिसर में बने दो टीनशेड ध्वस्त किए गए। जबकि डीएसबी परिसर क्षेत्र में चार को नोटिस जारी किया गया है। विवि प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए यहां अवैध रूप से बनाए पक्के मकान भी तोड़ने की तैयारी की है। कुलसचिव डॉ. मंगल सिंह मंद्रवाल के निर्देशन में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया। कार्रवाई के दौरान डीएसबी परिसर स्थित जंतु विज्ञान विभाग के पीछे बने अतिक्रमण को हटाने पर पूर्व सभासद मनोज जोशी ने विरोध शुरू कर दिया। उन्होंने विवि प्रशासन से भूमि के नक्शे और नोटिस की मांग की। इसके बाद प्रशासन ने केवल दो भवनों को हटाने का निर्णय लिया। इससे पूर...