नैनीताल, अगस्त 25 -- नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय की ओर से 27 सितंबर को छात्रसंघ चुनाव कराने की घोषित तिथि पर छात्र नेताओं ने अविश्वास जताया है। उनका कहना है कि बीते वर्षों में भी तिथि घोषित कर गुमराह किया था और अंत में चुनाव नहीं कराए। उन्होंने चुनावी कार्यक्रम जल्द जारी करने की मांग की है। डीएसबी परिसर के छात्र नेता आशीष काबड़वाल, छात्र नेता देव चौहान, अभिषेक कुमार, करन सती, तनिष्क मेहरा ने कहा कि परिसरों में छात्र संघ चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। कहा कि यदि 18 सितंबर तक शासनादेश जारी नहीं हुआ तो तो छात्र आंदोलन का रास्ता अपनाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...