नैनीताल, मार्च 27 -- नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ ने कर्मचारियों के नियमितीकरण की नियमावली बनाए जाने का स्वागत किया है। कूटा के अध्यक्ष प्रो. ललित तिवारी व महासचिव डॉ. विजय कुमार ने सीएम धामी को पत्र भेजकर कहा है कि कुविवि में कार्यरत शिक्षकों व कर्मचारियों को नियमितीकरण के लिए भी नियमावली में शामिल करते हुए लाभ दिया जाए। वर्षों से विवि के परिसरों में शिक्षक लंबे समय से संविदा, अतिथि शिक्षक के रूप में कार्य कर रहे हैं, कुछ शिक्षकों को 15 वर्ष से अधिक का समय भी हो चुका है। कहा सभी शिक्षकों व कर्मियों को नियमितीकरण के लिए ठोस नीति बनाई जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...