नैनीताल, जनवरी 27 -- नैनीताल, संवाददाता। कुमाऊं विश्वविद्यालय के विजिटिंग प्रोफेसर डॉ. आशुतोष शर्मा को नैनोसाइंस एंड नैनोटेक्नोलॉजी के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए भारत सरकार की ओर से वर्ष 2025 का प्रतिष्ठित पद्मश्री सम्मान प्रदान किया जाएगा। वह कुमाऊं विवि के लिए विजिटिंग प्रोफेसर के रूप में सेवाएं दे रहे हैं। डॉ. शर्मा एक प्रख्यात शिक्षाविद् और वैज्ञानिक हैं, जो नैनोस्केल प्रणालियों के व्यवहार को समझने में अपने अग्रणी शोध कार्यों के लिए जाने जाते हैं। उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए उन्हें पहले भी शांति स्वरूप भटनागर पुरस्कार और इंफोसिस पुरस्कार सहित 20 से अधिक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुके हैं। डॉ. आशुतोष शर्मा भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) कानपुर के केमिकल इंजीनियरिंग विभाग में प्रोफेसर के रूप में अपनी सेव...