नैनीताल, अप्रैल 24 -- नैनीताल, संवाददाता। कुमाऊं विश्वविद्यालय प्रशासन ने अपने सभी परिसरों और संबद्ध महाविद्यालयों में स्नातक के लिए प्रवेश प्रक्रिया जल्द प्रारंभ करने के निर्देश जारी किए हैं। कुलसचिव डॉ. मंगल सिंह मंद्रवाल ने बताया कि विषम सेमेस्टरों का परीक्षाफल घोषित कर दिया गया है। अब सम सेमेस्टरों में समय से प्रवेश सुनिश्चित करने की दिशा में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। डॉ. मंद्रवाल ने सभी महाविद्यालय प्राचार्यों और संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे तत्काल प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ करें। विश्वविद्यालय ने 'समर्थ पोर्टल' को शीघ्र ही अपडेट करने और पुनः खोलने की तैयारी कर ली है, ताकि सभी छात्र प्रवेश से संबंधित विवरण ऑनलाइन दर्ज कर सकें। डॉ. मंद्रवाल ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन जल्द ही प्रवेश का विस्तृत डाटा सभी महाविद्...