नैनीताल, जून 7 -- नैनीताल, संवाददाता। कुमाऊं विश्वविद्यालय में हाल ही में हुए कार्य परिषद (ईसी) के चुनाव को लेकर विवाद शुरू हो गया है। सीनेट से निर्वाचित सदस्यों ने चुनाव प्रक्रिया में गंभीर अनियमितताओं के आरोप लगाए हैं। कार्य परिषद सदस्य पद के लिए दावेदारी पेश करने वाले प्रत्याशियों ने कुलपति प्रो. डीएस रावत और कुलाधिपति राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेनि.) गुरमीत सिंह को पत्र लिखकर अपनी आपत्ति दर्ज कराई है। प्रत्याशियों के नामांकन को बिना स्पष्ट कारण और निर्धारित मानकों के खिलाफ जाकर खारिज कर दिया गया। चुनाव में दावेदारी कर रहे बीरेंद्र जोशी का आरोप है कि उनका नामांकन इस आधार पर रद्द किया गया कि उनके आश्रित कुमाऊं विश्वविद्यालय में संविदा पर कार्यरत हैं, जबकि यूजीसी की नियमावली में इस तरह की कोई शर्त नहीं है। जोशी ने स्पष्ट किया कि संविदा क...