हल्द्वानी, अप्रैल 11 -- भीमताल । कुमाऊं विवि के कुलपति प्रो. दिवान सिंह रावत ने शुक्रवार को भीमताल में कुविवि के निर्माणाधीन भवनों का निरीक्षण किया। जानकारी के अनुसार पीएम ऊषा के अधीन मेरु योजना के अंतर्गत कुमाऊं विवि को वित्त पोषित किया है। इसके अधीन कुमाऊं विवि के भीमताल परिसर में अन्य विषयों के साथ लॉ कॉलेज, फार्मेसी क्लास रूम ब्लॉक का निर्माण किया जाना है। वहीं सोनगांव में राज्य सरकार के वित्त पोषण से एक अकादमिक ब्लॉक का भी निर्माण किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान कुलपति ने सभी निर्माण कार्यों में उच्च गुणवत्ता सुनिश्चित करने और कार्य तय समय पर करने के निर्देश दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...