नैनीताल, दिसम्बर 2 -- नैनीताल, संवाददाता। कुमाऊं विश्वविद्यालय में मंगलवार से विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं शुरू हो गई हैं। डीएसबी परिसर में पहले दिन कुल 801 पंजीकृत छात्र-छात्राओं में 792 ने परीक्षा दी, जबकि नौ अनुपस्थित रहे। इस दौरान एक छात्रा को नकल करते हुए पकड़ा गया। डीएसबी परिसर में मंगलवार को दो पालियों में विषम सेमेस्टर की परीक्षा हुई। प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 9 से 12 बजे तक हुई, जिसमें पंजीकृत 395 छात्र-छात्राओं में से 389 ने परीक्षा दी और छह छात्र अनुपस्थित रहे। इस पाली में बीएससी की एक छात्रा मोबाइल फोन से नकल करते पकड़ी गई। परीक्षा प्रभारी डॉ. दीपक कुमार ने बताया कि छात्रा का मोबाइल जब्त कर उसे यूएफएम फाइल (साधनों का प्रयोग) किया गया। परीक्षा प्रभारी डॉ. कपिल खुल्बे ने बताया कि दूसरी पाली में पंजीकृत 406 छात्र-छात्राओं में से 4...