नैनीताल, नवम्बर 6 -- नैनीताल, संवाददाता। ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी देहरादून में बीते दिनों आयोजित उत्तराखंड राज्य स्थापना रजत जयंती कार्यक्रम में कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल की टीम ने हैंडीक्राफ्ट प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। प्रतियोगिता के लिए कुमाऊं विश्वविद्यालय स्तर पर प्रारंभिक चयन प्रक्रिया आयोजित की गई थी। जिसमें चयनित प्रतिभागियों ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लिया और उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। विश्वविद्यालय की टीम में प्रिंसी वर्मा, प्रतिभा सिंह और सरिता बुधलाकोटी शामिल रहीं। टीम को प्रतियोगिता में तीसरा स्थान पाने पर ट्रॉफी और 5001 रुपये पुरस्कार राशि प्रदान की गई। यह पुरस्कार सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ हिमाचल प्रदेश के चांसलर डॉ. हरमोहिंदर सिंह ने प्रदान किया। प्रतिभागियों ने स्नान चौकी, नव दुर्गा, खुदिया चौकी...