नैनीताल, सितम्बर 29 -- नैनीताल, संवाददाता। कुमाऊं विश्वविद्यालय में सोमवार को छात्र महासंघ चुनाव का आयोजन किया गया। इसमें अध्यक्ष, उपाध्यक्ष समेत सभी पदों पर पदाधिकारी निर्विरोध चुने गए। विजयी छात्र नेताओं को शपथ दिलाई गई। चुनाव प्रक्रिया विश्वविद्यालय के हर्मिटेज भवन स्थित महिला अध्ययन केंद्र में संपन्न हुई। सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक नामांकन पत्रों की बिक्री हुई। इसके बाद 11 बजे से 1 बजे तक नामांकन दाखिल किए गए। दोपहर 1 बजे से 2 बजे तक नामांकन पत्रों की जांच की गई। सभी अभ्यर्थियों के दस्तावेज सही पाए जाने पर सभी पदों पर उम्मीदवार निर्विरोध चुन लिए गए। चुनाव अधिकारी प्रो. नीलू लोधियाल ने बताया कि छात्र महासंघ अध्यक्ष पद पर डीएसबी परिसर नैनीताल के आशीष कबड़वाल, उपाध्यक्ष पद पर एमबीपीजी कॉलेज के रक्षित बिष्ट, छात्रा उपाध्यक्ष पद पर राज...