हल्द्वानी, दिसम्बर 12 -- हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। कुमाऊं रेजीमेंट रानीखेत के जवानों के लिए अच्छी खबर है। अब उनको उच्च शिक्षा के लिए ज्यादा परेशान नहीं होना होगा। उत्तराखंड मुक्त विवि ने केआरसी में ही जवानों के लिए अपना केन्द्र खोल दिया है। इस संबंध में यूओयू और केआरसी के बीच समझौता हो गया है। इस समझौते से अग्निवीरों को सेवा के दौरान और सेवा बाद बेहतर करियर अवसर मिल सकेंगे। केआरसी के कमांडेंट ब्रिगेडियर संजय कुमार यादव ने कहा कि आज के दौर में स्किल कोर्स आवश्यक हैं। उन्होंने विवि से डिजिटल लिटरेसी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, स्टेट मैनेजमेंट, हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट जैसे कोर्स भी शुरू करने का अनुरोध किया। कुलपति प्रो. नवीन चंद्र लोहनी ने इन कोर्सेज को शुरू करने का आश्वासन दिया। इस दौरान प्रो. गिरिजा पांडे, रजिस्ट्रार खेमराज भट्ट, रीजनल डायर...