अल्मोड़ा, जून 11 -- रानीखेत। कुमाऊं रेजिमेंट केंद्र में रेजिमेंट के पूर्व सैनिकों की डीएससी की भर्ती दो जुलाई को होगी। सिपाही जीडी, सिपाही क्लर्क (एसडी) के पदों के लिए प्रस्तावित भर्ती में मेडिकल कैटेगरी शेप-वन निर्धारित की गई है। कुमाऊं रेजिमेंट केंद्र के भर्ती कार्यालय से जारी विज्ञप्ति के अनुसार सिपाही जनरल ड्यूटी के लिए और सिपाही क्लर्क (एसडी) पद के लिए अभ्यर्थी का सेवानिवृत्ति का समय 31 जुलाई 2023 से 30 मई 2025 के बीच होगा। एक जुलाई को सुबह 8:30 बजे से दस्तावेजों की जांच और दो को सुबह 6:00 बजे प्रारंभिक स्क्रीनिंग होगा। अभ्यर्थीयों को डिस्चार्ज बुक, एजीआई एक्सटेंडेड इंश्योरेंस प्रमाण पत्र, एक्स टीए पर्सनेल, एटीसी प्रमाण पत्र, अवतीर्ण प्रमाण पत्र और शैक्षिक प्रमाणपत्रों की मूल प्रतियों के साथ पासपोर्ट साइज की 16 रंगीन फोटो साथ लानी हो...