नैनीताल, मई 18 -- नैनीताल, संवाददाता। उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) लागू कर दी है। यूसीसी का मकसद विवाह और उत्तराधिकार जैसे मामलों में सभी नागरिकों के लिए एक समान कानून सुनिश्चित करना है। कुमाऊं क्षेत्र की आईजी रिद्धिम अग्रवाल की सक्रिय पहल पर पुलिसकर्मियों के बीच अभियान चलाया गया। यूसीसी पोर्टल पर अब तक 3212 में से 3071 पुलिसकर्मी पंजीकरण करवा चुके हैं। यह आंकड़ा 95.61 प्रतिशत को पार कर गया है। कुछ का पंजीकरण आधार सुधार, कोर्ट मामलों, स्वास्थ्य कारणों या पति/पत्नी के विदेश में होने के चलते लंबित है। ऐसे मामलों के शीघ्र समाधान के निर्देश दिए हैं, ताकि जल्द 100 प्रतिशत पंजीकरण का लक्ष्य पूरा किया जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...