हल्द्वानी, मई 2 -- हल्द्वानी। आईजी कुमाऊं रिधिम अग्रवाल ने नैनीताल की घटना के बाद कुमाऊं के सभी जिलों के कप्तानों को 15 दिनों का विशेष सत्यापन अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। बिना सत्यापन रह रहे बाहरियों पर कार्रवाई करने को कहा गया है। आईजी ने कप्तानों के साथ इस संबंध में वर्चुअली बैठक भी की है। आईजी कुमाऊं ने सौहार्दपूर्ण वातावरण को खराब करने वाले असामाजिक तत्वों को किसी भी हालत में नहीं बख्शने की चेतावनी दी है। इसके अलावा सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी भ्रामक एवं झूठी खबरों को प्रसारित करने वालों पर नजर रखने और सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने वालों से सख्ती से निपटने को कहा है। उन्होंने नैनीताल सहित कुमाऊं के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों से निडर होकर आने की अपील की है। कहा कि मित्र पुलिस जनता की सेवा के लिए है। आईजी कुमाऊं ने नैनीताल मे...