हल्द्वानी, दिसम्बर 7 -- हल्द्वानी। कुमाऊं में नशा कर वाहन चलाने का चलन बढ़ रहा है। पुलिस की ओर से बीते 11 माह में यातायात उल्लंघन में की गई कार्रवाई में कई चौकाने वाले खुलासे हुए हैं। यातायात नियम तोड़ने वाला हर सातवां चालक नशे में मिल रहा है। ऐसा करके लोग न सिर्फ अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं वहीं दूसरों के लिए खतरा बन रहे हैं। आरटीआई में मांगी गई सूचना के तहत पुलिस विभाग से यह आंकड़े प्राप्त हुए हैं। इस साल पुलिस अब तक 16 हजार से अधिक वाहन चालकों पर कार्रवाई कर चुकी है। आंकड़ों के मुताबिक कई चालक सिर्फ नशे में ही नहीं बल्कि ओवरस्पीड, फोन पर बात करते हुए ड्राइविंग और ओवरलोडिंग आदि के जरिये भी यात्रियों की जान सांसत में डाल रहे हैं। पुलिस विभाग के मुताबिक बीते 11 महीनों में अब तक कुमाऊं के छह जिलों में 16927 लोगों पर यातायात नियमों के उल...