हल्द्वानी, अगस्त 6 -- हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। लगातार हो रही भारी बारिश के बीच मंडलायुक्त व सचिव मुख्यमंत्री दीपक रावत ने बुधवार को कैंप दफ्तर में पत्रकारों से बातचीत कर कुमाऊं की स्थिति से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि सुबह 8 बजे मंडल के सभी ज़िलाधिकारियों से बातचीत कर क्षेत्रीय हालात की समीक्षा की गई। पूरे मंडल में कुल 71 सड़कें बंद हैं। कुमाऊं आयुक्त ने बताया कि नैनीताल जिले में तीन राष्ट्रीय राजमार्गों पर आवागमन बंद है। पिथौरागढ़ जिले के क्वीटी गांव के पास आठ मकानों के क्षतिग्रस्त होने की सूचना है। प्रशासन की टीम ने सभी लोगों को सुरक्षित निकाल लिया है। प्रभावित परिवारों को राहत राशि तत्काल बांट दी गई है। कैलाश मानसरोवर यात्रा का चौथा दल मंगलवार को टनकपुर से रवाना होकर बुधवार को धारचूला पहुंचकर ठहरा है। कमिश्नर रावत ने बताया कि क्वा...