हल्द्वानी, जनवरी 2 -- हल्द्वानी। कुमाऊं के लाखों राशन कार्ड धारकों को दो महीने से सरकारी राशन नहीं मिल पाया है। इस कारण पहाड़ से लेकर मैदान तक गरीब परिवार अनाज के संकट से जूझ रहे हैं। फोर्टिफाइड मिक्स चावल के साथ ही गेहूं भी सस्ता गल्ला केंद्रों तक नहीं पहुंच सका है। नतीजा यह है कि गरीबों को बाजार से महंगा राशन खरीदकर गुजारा करना पड़ रहा है। विभाग का दावा है कि एक सप्ताह के भीतर राशन गोदामों तक पहुंच जाएगा। कुमाऊं के करीब छह जिलों में दस लाख से अधिक राशन कार्ड धारक हैं। उन्हें कुमाऊं के 2300 से अधिक सस्ता गल्ला केंद्रों से राशन मिलता है। नैनीताल जिले के हल्द्वानी स्थित दो गोदामों से ही पूरे पहाड़ में सरकारी राशन सस्ता गल्ला तक पहुंचता है। राशन डीलर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष रेवाधर बृजवासी ने बताया कि 25 से 30 विक्रेताओं को नवंबर में राशन...