हल्द्वानी, अगस्त 10 -- जहांगीर राजू , हल्द्वानी। जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख के चुनाव की तिथि नजदीक आने के साथ ही राजनीतिक दलों ने जीते हुए सदस्यों की निगरानी बढ़ा दी है। कई जिला पंचायत और क्षेत्र पंचायत सदस्यों को तो नेपाल पहुंचा दिया गया है। ओखलकांडा के कई क्षेत्र पंचायत सदस्यों की लोकेशन नेपाल के पर्यटक स्थलों में बताई जा रही है। जिला पंचायत अध्यक्ष व ब्लॉक प्रमुख का चुनाव 14 अगस्त को होना है। राजनीतिक दलों ने जीते हुए जिला पंचायत सदस्यों और निर्दलीयों से समर्थन बनाए रखने के लिए उनकी आवभगत शुरू कर दी है। इनमें कई को आसपास के शहरों में रिजॉर्ट में रखा गया है। सूत्रों के मुताबिक पिथौरागढ़, चम्पावत व नैनीताल के अधिकांश जीते सदस्यों को नेपाल के पर्यटक स्थलों में रखा गया है। ओखलकांडा ब्लॉक के करीब 18 क्षेत्र पंचायत सदस्यों की लोकेशन...