नैनीताल, जून 19 -- नैनीताल और पिथौरागढ़ के तीन नौकरी पेशा लोगों को नोटिस आयकर विभाग ने शुरू की दस्तावेज की जांच हल्द्वानी। कुमाऊं मंडल में आयकर विभाग ने चुनावी चंदे में गड़बड़ी के तीन मामले पकड़े हैं। महाराष्ट्र और दिल्ली के चुनावों के दौरान तीन नौकरीपेशा व्यक्तियों की ओर से दिए गए चंदे की जांच में ये गड़बड़ी मिली है। फिलहाल आयकर विभाग ने तीनों व्यक्तियों को नोटिस जारी कर दस्तावेजों की जांच भी शुरू कर दी है। विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने मामलों की पुष्टि करते हुए बताया कि तीनों लोग नैनीताल और पिथौरागढ़ जिले से ताल्लुक रखते हैं। मामला राजनीतिक चंदे के नाम पर टैक्स छूट के दुरुपयोग का है। आयकर विभाग ने करीब एक सप्ताह पहले महाराष्ट्र और दिल्ली चुनावों के दौरान चंदा देने वाले कुमाऊं के तीन सरकारी नौकरीपेशा लोगों के दस्तावेजों की जांच की। जांच ...