हल्द्वानी, जून 20 -- हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। कुमाऊं मंडल में एक करोड़ से अधिक आयकर देने वाले कारोबारियों की संख्या बढ़ रही है। बीते वित्तीय वर्ष में 49 कारोबारियों ने एक करोड़ से ज्यादा टैक्स जमा जमा किया है। इनमें यूएसनगर, नैनीताल जिले के कारोबारी ज्यादा हैं, जबकि अल्मोड़ा और बागेश्वर जिले में एक करोड़ से अधिक टैक्स देने वाले लोग भी बढ़ रहे हैं। बताया जाता है कि बीते तीन साल में एक करोड़ से अधिक टैक्स देने वालों की संख्या में हर साल 5 से 8 फीसदी की वृद्धि दर्ज की जा रही है। सालाना 500 करोड़ से ज्यादा आयकर कुमाऊं के लोग दे रहे हैं। आठ हजार नए लोग जुड़ रहे कुमाऊं के छह जिलों में अभी आयकर देने वाले एक लाख से ज्यादा लोग हैं। इनमें हर साल 5 से 8 हजार नए लोग जुड़ रहे हैं। इनमें नौकरीपेशा और व्यवसायी दोनों शामिल हैं। आयकर विभाग के अधिकारियो...