हल्द्वानी, दिसम्बर 12 -- हल्द्वानी,वरिष्ठ संवाददाता। कुमाऊं मंडल राजकीय शिक्षक संघ की मंडलीय कार्यकारिणी के चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं। मौजूदा कार्यकारिणी का दो वर्षीय कार्यकाल पिछले अगस्त माह में ही समाप्त हो चुका है। नई मंडलीय कार्यकारिणी के गठन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसी कड़ी में आगामी 14 दिसंबर रविवार को हल्द्वानी में संगठन के पदाधिकारियों की बैठक बुलाई गई है। बैठक सुबह 11 बजे विजय वाटिका बैंक्वेट हॉल में होगी। बैठक में मंडलीय चुनाव की तिथि और स्थान को अंतिम रूप दिया जाएगा। कुमाऊं मंडल अध्यक्ष डॉ. गोकुल सिंह मर्तोलिया ने बताया कि बैठक में मंडलीय कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारी, सभी जिला अध्यक्ष और जिला मंत्री अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे। उन्होंने सभी पदाधिकारियों से निर्धारित समय पर उपस्थित होने की अपील की है।

हिंदी हिन्...