अल्मोड़ा, मई 29 -- चौखुटिया, संवाददाता। कुमाऊं-गढ़वाल को जोड़ने वाले रामगंगा नदी पर बने पुल का मरम्मत कार्य गुरुवार से शुरू हो गया है। इस कारण सात जून तक मार्ग पर आवाजाही पूरी तरह बाधित रहेगी। लोगों को आवागमन के लिए वैकल्पिक मार्गों का सहारा लेना पड़ेगा। भारत-चीन युद्ध के बाद 1965 में रामगंगा पर बना मोटर पुल की हालत जीर्ण शीर्ण हो गई थी। गुरुवार सुबह से आखिरकार रामगंगा नदी पुल के मरम्मत का कार्य शुरू हो गया है। इससे अब सड़क से आवाजाही बंद कर दी गई है। कार्य शुरू होने के बाद वैकल्पिक मोटर मार्गों मासी-कनोडिया-कोट्यूडा-झलाहाट-उडलीखान-अगनेरी व बाखली-गोदी-खीड़ा-माईथान-मेहलचौरी से गढ़वाल की ओर, चिनौनी से रामगंगा के बीच से हाटझला-उडलीखान से लोग आवाजाही कर रहे हैं। वहीं, दोपहिया वाहनों के लिए भटकोट से झला झूला पुल मार्ग की व्यवस्था है। वहीं, शिश...