अल्मोड़ा, मई 24 -- चौखुटिया। कुमाऊं-गढ़वाल को जोड़ने वाले पुल की मरम्मत का कार्य 27 मई से शुरू होगा। सुबह आठ बजे से पुल से आवाजाही बंद कर दी जाएगी। यह फैसला शुक्रवार को विधायक मदन बिष्ट की मौजूदगी में हुई बैठक में लिया गया। अतिथि विश्राम गृह में हुई बैठक में तय किया गया कि दो पहिया वाहनों के लिए भटकोट-झला और चांदीखेत-बैराठा-अगनेरी मार्ग को भी ठीक किया जाएगा। ताकि लोगों को लंबी दूरी तय न करनी पड़े। बताया गया कि बड़े वाहनों के लिए चिनौनी-हाट वैकल्पिक मार्ग बनाया जा रहा है। दूसरा वैकल्पिक मार्ग बरलगांव से अखेती में लोहे के गाडर डालकर बनाने की बात हुई। इस मार्ग के निर्माण का प्रयोग सफल हो जाता है, तो इससे कम दूरी तय करनी पड़ेगी। इससे वाहन चालकों को आसानी होगी। वहीं, मासी से वाया हाट झला वाले मार्ग को भारी वाहनों के लिए दिक्कत बताया। अगर मौसम ...