हल्द्वानी, फरवरी 14 -- हल्द्वानी, संवाददाता। आईसीएसएसआर नई दिल्ली और एमबीपीजी हल्द्वानी की ओर से दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सेमिनार शुक्रवार से शुरू हो गया। इसमें कुमाऊं में होमस्टे टूरिज्म सहित कई मुख्य बिंदुओं पर चर्चा की गई। सेमिनार का शुभारंभ मुख्य अतिथि निदेशक उच्च शिक्षा प्रो.अंजू अग्रवाल, प्राचार्य प्रो. एनएस बनकोटी, पूर्व निदेशक डॉ. बीसी मेलकानी और पूर्व उप निदेशक उच्च शिक्षा डॉ. भगवती वर्मा ने किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि सस्टेनेबल होमस्टे टूरिज्म आज के समय की आवश्यकता है। यह पर्यटन मॉडल पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ स्थानीय संस्कृति के संरक्षण और आर्थिक विकास का अनूठा उदाहरण प्रस्तुत कर सकता है। कुमाऊं क्षेत्र में होमस्टे पर्यटन की व्यापक संभावनाएं हैं। यदि इसे सही दिशा में बढ़ावा दिया जाए, तो यह स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदा...