हल्द्वानी, नवम्बर 6 -- हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने गुरुवार को हल्द्वानी में आयोजित पूर्व सैनिक सम्मेलन में कहा कि सैनिक आश्रितों के लिए कुमाऊं का पहला हॉस्टल हल्द्वानी में शीघ्र बनाया जाएगा। पूर्व सैनिकों के आश्रित इस हॉस्टल में रहकर भविष्य की तैयारी कर सकेंगे। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने एमबी ग्राउंड में आयोजित सम्मेलन में कहा कि हल्द्वानी में गन्ना समिति की 6.4 हेक्टेयर जमीन हॉस्टल के लिए चिह्नित की गई है। अफसरों से शीघ्र इसकी डीपीआर तैयार करने को कहा गया है। आश्वस्त किया कि अगले साल हॉस्टल बनकर तैयार हो जाएगा। उन्होंने पूर्व सैनिकों से कहा कि वह विधायक या मंत्री के लिहाज से कभी उनके बीच नहीं जाते, बल्कि एक राइफलमैन बनकर उनके साथ खड़े रहते हैं। मंत्री ने कहा कि उत्तराखंड वीरों की वह धरती है, जिसने एक ...