हल्द्वानी, मई 26 -- हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता कुमाऊं मंडल के 6 जिलों के सांस्कृतिक दलों के सूचना एवं लोक संपर्क विभाग उत्तराखंड में रजिस्ट्रेशन के लिए सोमवार से एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी में ऑडिशन प्रक्रिया शुरू हो गई है। पहले दिन ऊधमसिंह नगर जिले के 27 सांस्कृतिक दल ऑडिशन में शामिल हुए। सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग, राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं व नीतियों का विभागीय गीत नाट्य योजना के तहत पंजीकृत सांस्कृतिक दलों के माध्यम से प्रचार प्रसार करता है। इसके तहत गढ़वाल मंडल के अंतर्गत आने वाले जिलों के सांस्कृतिक का ऑडिशन सूचना भवन देहरादून में विगत 13 से 20 मई तक संपन्न हो गया है। सोमवार से कुमांऊ मंडल के सांस्कृतिक दलों के लिए एमबीपीजी कॉलेज में ऑडिशन शुरू हो गया है। 30 मई तक विभिन्न जिलों के लिए ऑडिशन प्रक्रिया संपन्न कराई जाएगी। सूचना...