हल्द्वानी, सितम्बर 28 -- हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। कुमाऊं के सबसे बड़े कॉलेज एमबीपीजी में छात्र-छात्राओं का मतदान से मोहभंग हो गया है। इसकी पुष्टि शनिवार को छात्रसंघ चुनाव के लिए मतदान के रिकॉर्ड से सामने आया। कुमाऊं के सबसे अधिक छात्र संख्या वाले इस कॉलेज में मात्र 25 प्रतिशत छात्र-छात्राएं ही मतदान केंद्र तक पहुंचे। इसका कारण चुनाव के नाम पर हुडदंग और अराजकता बताया जा रहा है। दो साल पहले 2023 में हुए छात्रसंघ चुनाव में 37.27 प्रतिशत मतदान हुआ था। वर्ष 2024 में चुनाव नहीं हो सके थे। शनिवार को मत प्रतिशत का आंकड़ा 25.75 तक पहुंच गया। यानि पिछली बार से 12 प्रतिशत मतदान गिरना इस बात का भी संकेत करता है कि छात्र राजनीति के प्रति छात्र-छात्राओं में उत्साह नहीं है। एमबीपीजी कॉलेज में यह मतदान का प्रतिशत अब तक का सबसे कम बताया जा रहा है। व...