हल्द्वानी, दिसम्बर 1 -- हल्द्वानी। कुमाऊं के लोगों के गुम हुए मोबाइल फोन देश के कई राज्यों में घूम रहे हैं। पुलिस की ओर से ट्रैक की गई लोकेशन में यह जानकारी सामने आई है। कुमाऊं की पुलिस करीब साढ़े चार हजार मोबाइल फोन की तलाश कर रही है। पहाड़ के चार जिलों से ज्यादा मोबाइल फोने मैदान के दो जिलों से गुम हैं। पुलिस विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक कुमाऊं के 4500 मोबाइल फोन वर्तमान में गुम हैं। जिनकी शिकायत उपभोक्ताओं ने दर्ज की है। इन मोबाइल फोन की प्रारंभिक लोकेशन देश के अलग-अलग राज्यों में मिली है। जिनमें बिहार, श्रीनगर, दिल्ली, रामपुर, पश्चिम बंगाल, मेरठ, चंडीगढ़ समेत अन्य राज्य हैं। 1771 मोबाइल फोन नैनीताल जिले से गुम हुए हैं। जिनमें से 250 बरामद किए जा चुके हैं। 800 से अधिक की लोकेशन मिली है। यूएसनगर में ढाई हजार मोबाइल फोन की तलाश जारी ...