हल्द्वानी, सितम्बर 15 -- हल्द्वानी। कुमाऊं में लगातार बढ़ रहे साइबर ठगी के मामलों ने चिंताजनक हालात पैदा कर दिए हैं। बीते दस दिन के भीतर 50 से अधिक लोग इन अपराधियों के चंगुल में फंसकर ढाई करोड़ की बड़ी रकम गंवा बैठे हैं। इनमें कई पुराने मामले भी शामिल हैं, जो अब सामने आ रहे हैं। पुलिस ने धोखाधड़ी के मामलों में मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। शातिर अपराधी लोगों को नौकरी लगाने, पैसे दोगुना करने, बीमा पॉलिसी, सिम एक्टिवेट करने, डिजिटल अरेस्ट समेत तमाम हथकंडे अपनाकर झांसे में ले रहे हैं। जिसके बाद उनकी जमापूंजी को झटके में हड़प ले रहे हैं। दस दिन के भीतर 54 लोगों से कुमाऊं में साइबर ठगी हुई। इन लोगों से कुल दो करोड़ 64 लाख से अधिक की ठगी हुई। पिछले कुछ दिनों में हाईकोर्ट की सख्ती के बाद से एकाएक ठगी के मामले सामने आ रहे हैं। हर जिले में...