हल्द्वानी, अप्रैल 26 -- हल्द्वानी, संवाददाता। कुमाऊं के न्यायकारी देवता गोलज्यू के जीवन पर आधारित फिल्म बाला गोरिया की शूटिंग बागेश्वर, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा और नैनीताल के विभिन्न स्थानों पर पूरी हो गई है। हिमाद्रि प्रोडक्शंस की इस फिल्म के निर्माता मनोज चंदोला और निर्देशक नितिन तिवारी हैं। फिल्म का मुहूर्त 21 मार्च, 2025 को बागेश्वर के शामा-लीती में हुआ था। उन्होंने बताया कि कौस्तुबानंद चंदोला के उपन्यास 'संन्यासी योद्धा' पर आधारित यह फिल्म गोल्ज्यू के बाल रूप की कहानी दर्शाती है। फिल्म में आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया गया है और इसमें मुंबई और उत्तराखंड के कलाकारों ने भाग लिया है। निर्माता ने बताया कि फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन में समय लगेगा और यह सात-आठ महीने में रिलीज हो सकती है। इसका उद्देश्य उत्तराखंड की लोक संस्कृति को विश्व स्तर पर पह...