हल्द्वानी, नवम्बर 25 -- हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। कुमाऊं के थाना-चौकियों में सीज वाहनों का मकड़जाल फैला है। इनके परिसर का आधा हिस्सा इन सीज और कबाड़ वाहनों ने घेर रखा है। इस वजह से यहां तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों को अपने वाहन खड़े करने की जगह भी नहीं मिल रही है। अब आईजी ने कुमाऊं के सभी थानों को दिसंबर तक 50 प्रतिशत वाहनों को निस्तारित करने के निर्देश दिए हैं। कुमाऊं के छह जिलों नैनीताल, यूएस नगर, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, चम्पावत और बागेश्वर में कुल 75 थाने हैं। इनके अंदर दर्जनों चौकियां भी आती हैं। तमाम आपराधिक गतिविधियों में पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के साथ बड़ी संख्या में वाहनों को सीज भी किया है। इनकी संख्या छह हजार से अधिक है। इन वाहनों ने न सिर्फ थाने-चौकियों की रौनक खत्म करके रखी है बल्कि 50 प्रतिशत तक स्पेश भी घेरकर रखा हु...