हल्द्वानी, अक्टूबर 6 -- हल्द्वानी, संवाददाता कुमाऊं मंडल में एक बार फिर मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, आज यानी 7 अक्तूबर को कुमाऊं के चार जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है, जबकि चार हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हो सकती है। मौसम वैज्ञानिक रोहित थपलियाल ने बताया कि नैनीताल, पिथौरागढ़, बागेश्वर और चम्पावत जिलों में भारी बारिश हो सकती है। इन क्षेत्रों में लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। उन्होंने आगे बताया कि 8 और 9 अक्तूबर को कुमाऊं मंडल में हल्की बारिश होने की संभावना है और 10 अक्तूबर से मौसम शुष्क होना शुरू हो जाएगा। इधर, हल्द्वानी में सोमवार को सुबह से मौसम साफ रहा, लेकिन दोपहर होते-होते आसमान में काले बादल छाने लगे। शाम को तेज हवाओं के साथ हल्की बूंदाबांदी...