हल्द्वानी, दिसम्बर 6 -- हल्द्वानी। कुमाऊं की सड़कों पर लगातार हो रहे हादसों ने चिंताजनक हालात पैदा कर दिए हैं। इस साल 11 महीनों में अलग-अलग कारणों से हुए हादसों ने चार सौ से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। सैकड़ों लोग घायल हुए, जबकि कई लोगों को अपाहिज तक होना पड़ा है। पुलिस विभाग से मिले आंकड़ों के अनुसार एक जनवरी 2025 से 15 नवंबर तक कुमाऊं के छह जिलों अल्मोड़ा, बागेश्वर, पिथौरागढ़, चम्पावत, नैनीताल और यूएसनगर में कुल 623 सड़क हादसे हुए। इनमें 409 लोगों को जान गंवानी पड़ी, जबकि 493 लोग बुरी तरह घायल हो गए। 23 से अधिक लोग अपाहिज हो गए। आबादी के हिसाब से सर्वाधिक हादसे नैनीताल और यूएस नगर जनपद में हुए। इन दोनों जिलों में 390 से अधिक हादसे हुए, जिनमें 250 से अधिक लोगों की जान गई। तेज रफ्तार, ओवरटेक, ब्रेक फेल, वाहन का अनियंत्रित होना इन हादसों...