हल्द्वानी, नवम्बर 23 -- हल्द्वानी। परिजनों की डांट-फटकार सहित अन्य वजहों से नाराज होकर घर से गईं कुमाऊं की 70 प्रतिशत बहू-बेटियों को पुलिस ने डेढ़ माह में सकुशल बरामद कर कार्यकुशलता का परिचय दिया है। ये बेटियां-महिलाएं एक से डेढ़ साल से गुमशुदा थीं। आईजी कुमाऊं के विशेष अभियान की बदौलत महज 45 दिनों ने रेंज की पुलिस ने इनकी बरामदगी कर बड़ी कामयाबी हासिल की है। रेंज कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक बीते एक से डेढ़ साल में कुमाऊं की 104 बहू-बेटियां लापता हुई थीं। पुलिस ने अपहरण और गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू की। लेकिन लगातार व्यस्तता के कारण गुमशुदा को तलाशने में देरी हो रही थी। दो माह पहले हल्द्वानी में हुई कप्तानों, निरीक्षकों और विवेचकों की बैठक में आईजी ने इस पर सख्त रुख अख्तियार किया था। उन्होंने गुमशुदा बहू-बेटियों को तलाशने के लिए ड...