हल्द्वानी, जुलाई 1 -- जहांगीर राजू हल्द्वानी। पंचायत चुनावों के दौरान कुमाऊं में दिग्गज नेताओं का भी सियासी इम्तिहान होगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य को अपने कार्यक्षेत्र के जिलों की पंचायतों के चुनाव में नई चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। वहीं केन्द्रीय राज्यमंत्री अजय टम्टा के गृहक्षेत्र अल्मोड़ा की जिला पंचायत सीट में भाजपा के लिए इस बार भी बड़ी चुनौतियां हैं। कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा व रेखा आर्या को भी पंचायत चुनावों में परीक्षा देनी होगी। कुमाऊं में मुख्यमंत्री धामी के विधानसभा क्षेत्र चम्पावत के जिला पंचायत चुनावों में भाजपा के लिए पहले से ही चुनौती खड़ी हो गई है। भाजपा से जिला पंचायत अध्यक्ष रहीं ज्योति राय की सीट इस बार एससी के लिए रिजर्व हो गई है। जिसके चलते जहां ज्योति राय को अपने लिए नई सीट खोजन...