चम्पावत, अक्टूबर 10 -- लोहाघाट। नेपाल सीमा से लगे रौशाल तीन दिवसीय कुमाऊं एकता महोत्सव में लोक गायक जीतेंद्र तुमक्याल के साथ कई स्थानीय कलाकारों ने प्रस्तुति दी। महोत्सव देखने कई जनप्रतिनिधि पहुंचे। महोत्सव समिति के अध्यक्ष सतीश भट्ट की अध्यक्षता में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष आनंद सिंह अधिकारी ने किया। विशिष्ट अतिथि सुभाष बगौली, निर्मल सिंह माहरा, मोहित पाठक, गोविंद सिंह बोहरा रहे। लोक गायक गायक जितेंद्र तुमक्याल ने हाई नीरु भलि छाजिर तेरो आंखू को काजल... संगीता में फोन करुलो ना उठाली मैसेज करुलो...खिल खिल हंसली...मांठू मांठू हिट मानूली गीतों की प्रस्तुति से दर्शकों को झूमने पर मजबूर किया। कार्यक्रम में सोनू कलमधारी ने भी रंग जमाया। संचालन संजय पांडे ने किया। इस मौके पर बसंत भट्ट ग्राम प्रधान मोहन सिंह, चंद्रका...