हल्द्वानी, सितम्बर 24 -- हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। कुमाऊं आयुक्त व सचिव मुख्यमंत्री दीपक रावत ने बुधवार को अपना जन्मदिन मोतीनगर हाथीखाल स्थित कुष्ठ आश्रम के निवासियों के बीच मनाया। इस दौरान उन्हें मिठाई खिलाई और कपड़े बांटे। आयुक्त रावत के आश्रम में पहुंचने से बच्चों और रोगियों के चेहरों पर खासा उत्साह देखने को मिला। आयुक्त रावत ने आश्रम में रह रहीं 23 महिलाओं, नौ पुरुषों और उनके बच्चों से संवाद किया और उनकी समस्याएं सुनीं। निवासियों ने आश्रम भवनों की मरम्मत और आवश्यक सुविधाओं की मांग रखी। वहीं एक व्यक्ति के आयुष्मान कार्ड बनाए जाने की मांग पर आयुक्त ने तत्काल सीएमओ को निर्देश दिए कि संबंधित व्यक्ति का कार्ड शीघ्र बनाया जाए। सीएमओ डॉ. हरीश पंत ने बताया कि आश्रम में रहने वाले सभी लोगों का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण किया जाता है। आयुक्त ने ...